चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 30 किलो चांदी के जेवर का जखीरा ,साड़ी और पिकअप से कैश जब्त…

स्वतंत्र छत्तीसगढ़ :

बिलासपुर: 10 सितम्बर 2023 . आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुवे प्रदेश भर में पुलिस की पैनी नज़र है | प्रतिदिन संदिग्धों की लगातार जांच कर कार्रवाई की जा रही है | इसी कड़ी में बिलासपुर जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है | सिविल लाइन पुलिस ने कार से 30 किलो चांदी के जेवर जब्त किया | जिसकी कीमत लगभग 21 लाख रूपये बतायी जा रही है | वहीं कोटा पुलिस ने 161 नग साड़ी लावारिस हालत में जब्त किया गया | इसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये है | इसके साथ ही कोटा पुलिस ने पिकअप से ढाई लाख और बेलगहना थाना क्षेत्र में 6 लाख कार से कैश जब्त किया है |

कार से 30 किलो चांदी के जेवर बरामद :

राजीव गांधी चौक के पास वाहन चेंकिंग के दौरान सिविल लाइन पुलिस ने आभूषणों का जखीरा बरामदा किया है. पुलिस ने अर्टिगा कार से करीब 21 लाख रूपये के 30 किलो चांदी की पायल और करधन जब्त किया है. कार के अंदर बैग में 496 नग चांदी का पायल और 71 नग चांदी का करधन सेट रखा था. जेवरों का ये जखीरा रायपुर के कमल विहार निवासी मोहित पटेल की कार से जब्त किया गया है.

लावारिस हालत साड़ी जब्त :

बिलासपुर से कोटा आ रही पुष्पराज बस में 161 नग साड़ी लावारिस हालत में जब्त किया गया है. जब्त साड़ी की कीमत करीब 1 लाख 85 हजार रुपये है. बस के उपर केबिन में बोरी में साड़ी रखी हुई थी. विधानसभा चुनाव की तैयारी में साड़ियां इकठ्ठी करने का अंदेशा. यह कार्रवाई कोटा पुलिस ने की है |

पिकअप से ढ़ाई लाख कैश जब्त

कोटा पुलिस ने बिलासपुर जा रही पिकअप से ढाई लाख रुपये जब्त किया है | पुलिस ने चेकिंग के दौरान पिकअप क्रमांक CG 10 C 9720 की चेकिंग में रुपयों से भरा बैग बरामद किया है. मामले में पुलिस पिकअप ड्रायवर से पूछताछ कर रही है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *