सिंध का आइना ,कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति में झूम उठे श्रोतागण …

स्वतंत्र छत्तीसगढ़ -रायपुर

गौरतलब है कि स्थानीय मायाराम सुरजन हाल में गीत संगीत की रंगारंग प्रतुतियों की होड़ लगी रहती हैं | इसी क्रम में एक और कार्यक्रम “सिंध का आइना “ बैनर तले पहली बार रायपुर में आयोजित की गयी | जिसके आयोजक कैलाश छाबड़ा एवं आशा केवलानी रहे | मंच संचालक राम खटवानी के द्वारा किया गया | कार्यक्रम के अंत में आयोजक कैलाश छाबड़ा ने सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया | इसके अलावा अगले कार्यक्रम की तारीख 10 सितम्बर 2023 की भी घोषणा की |

वैसे तो दिन प्रतिदिन संगीत के कार्यक्रम होते ही रहते हैं | परन्तु इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह बताया गया कि ,सिंधी समाज के युवाओं में भी संगीत की कला छिपी हैं | संगीत के प्रति दीवानगी और इनमे छिपी गायिकी को एक सम्मानजनक मंच प्रदान करना एवं सिंध की सभ्यता को स्मरण करना था | इस कार्यक्रम की एक और विशेषता यह भी रही कि ,इसमें आयोजक,मंच संचालक,तकनीकी सहायक, गायक कलाकार एवं मुख्य अतिथि और समाज सेविका -श्रीमति सपना कुकरेजा (संस्थापिका – राष्ट्रीय सिन्धी मंच ) , श्रीमति पायल नागरानी (संस्थापिका- वैदेही अपराजिता फाउंडेशन ) , अतिथि गायक -गौतम देवनानी एवं दिनेश केशवानी सभी सिंधी समाज से रहे |

सिंध का आइना -कार्यक्रम की प्रस्तुति तारीफे काबिल रही | कार्यक्रम इतना जबरदस्त रहा जिसके कारण समय सीमा पार कर देर रात तक चलता रहा | मंच संचालक राम खटवानी ने कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की | कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित सभी वर्ग के श्रोताओं ने इस कार्यक्रम को सराहा और तारीफ़ की | कार्यक्रम में दीपक मोटवानी ,राजेश बजाज ,आशा केवलानी ,प्रताप राय पोपटानी,प्रकाश उधवानी, हरिओम माखीजा,श्याम मसंद,कमल शादीजा,सुन्दर कुकरेजा,संजय राहुजा,नरेश कुकरेजा,