फरसाबहार विकास खंड जिला जशपुर में विभिन्न मांगों पर कार्यवाही नहीं किये जाने के रोष में 5 सितम्बर को खेल मैदान में आंदोंलन…

आनंद गुप्ता : जशपुर

शासन के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा …

जशपुर: फरसाबहार विकास खंड ,जिला-जशपुर (छ.ग.) में विभिन्न मांग विगत कई महीनों से की जा रही हैं | परन्तु शासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है | जिस पर जिला पंचायत सदस्य विष्णु प्रसाद कुलदीप (अधिवक्ता ) के द्वारा लंबित विभिन्न मांगों पर एक ज्ञापन मुख्य मंत्री ,छत्तीसगढ़ शासन के नाम ,कलेक्टर -जशपुर को सौपा गया | ज्ञापन में निम्नलिखित मांगों के उल्लेख किया गया |

डॉक्टर एवं कर्मचारी , फिजियोथेरेपी मशीन, डिजिटल एक्सरे मशीन, आवर्धन योजना के अंतर्गत शुद्ध पेयजल आपूर्ती, उप-पंजीयक कार्यालय स्थापना , उप-कोषालय कार्यालय स्थापना , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र -भेलवा में सामुदायिक शौचालय निर्माण , भण्डार कक्ष निर्माण , स्टाफ रूम निर्माण ,योगा कक्ष निर्माण , फरसाबहार में नव-संकल्प प्रशिक्षण शाखा खोलना , ग्राम पंचायत -अन्किरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलना, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय -अन्किरा में शिक्षकीय आवास निर्माण , ग्राम पंचायत तुमला में नवीन महाविद्यालय का निर्माण , पुलिस थाना तपकरा में पदस्थ कर्मचारियों के लिए शासकीय आवास निर्माण, हायर सेकेंडरी स्कूल -अन्किरा को मूल भवन की स्वीकृति मुख्य हैं |

अधिवक्ता ने यह भी बताया कि , इसके अलावा कई ऐसे छोटी छोटी मांगें हैं ,जिस ओर छत्तीसगढ़ शासन का ध्यान नहीं हैं | जिनके शिकायत समय समय पर जनप्रतिनिधियों के द्वारा शासन को अवगत की गयी ,परन्तु शासन के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है | और तो और शासन के द्वारा कोई जवाब तक नहीं दिया गया | जो की विभागीय कार्यवाही के लापरवाही का द्योतक है एवं मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में किसी भी प्रकार की कार्यवाही न करना और कार्यवाही से जनप्रतिनिधि को अवगत नहीं करना भारतीय संविधान के अनुसार अधिकार के विपरीत हैं | इस प्रकार 99 गाँव के कुल एक लाख नौ हजार की जनसँख्या को नहीं देखा गया | जो खेद का विषय है |

अब यह माना जा रहा है कि यदि शासन उक्त ज्ञापन पर किसी कार्यवाही से अगले माह के 4 तारीख तक कोई जानकारी नहीं देती हैं तो जनमानस के द्वारा फरसाबहार खेल मैदान में आन्दोलन कर सकती हैं |