77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह श्री बालाजी विद्या मंदिर -देवेन्द्र नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया …

रायपुर : 16 अगस्त 2023

प्रतिवर्ष की तरह श्री बालाजी विद्या मंदिर ,देवेन्द्र नगर ,रायपुर में स्वतंत्रता दिवस की 77 वीं वर्षगाठ बड़ी धूमधाम से मनाई गई l इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री जी. स्वामी अध्यक्ष ,(आन्ध्र एसोसिएशन रायपुर ) के द्वारा ध्वजारोहण किया गया | राष्ट्रगान की समापन के पश्चात ”घर- घर पेड़ लगाना है जीवन को बचना है” का नारा देते हुवे शाला प्रबंधन समिति के समस्त सदस्य , शिक्षक एवं छात्रगण द्वारा देवेन्द्र नगर आवासीय परिसर में वृक्षारोपण किया गया l जिस महान कार्य में बच्चों के साथ शाळा की प्राचार्या एवं आन्ध्र एसोसिएशन के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया | आओ देंखें |

“घर घर पेड़ लगाना है जीवन को बचाना है ” का नारा लगाते हुवे श्री बालाजी विविद्या मंदिर के छात्रगण

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में छात्रों के द्वारा भाषण , कविता, देशभक्ति गीत, नृत्य आदि की बेहतरीन प्रस्तुतियां दी गई l मुख्य अथिति ने समारोह में उपस्थित सभी को स्वाधीनता दिवस की बधाई देते हुवे कहा कि हम सब अनुशासन वा निष्ठां के साथ कार्य करेगे तो निश्चय ही सफलता प्राप्त करेगे l

शाला की प्राचार्या डॉक्टर फ्रेंनी जय प्रकाश ने छात्रो को उद्बोधित करते हुवे कहा कि हम भारतीय हैं इस बात का हमें गर्व हैl मातृभूमि की रक्षा में हम सभी की हिस्सेदारी होनी चाहिए | क्योंकि हमें आजादी कठिन परिस्थितयो में प्राप्त हुई है l आप देश के अच्छे नागरिक बनो | हम सभी को पर्यावरण सुरक्षा की शपथ लेनी चाहिए तभी यह आजादी सार्थक होगी l

इस अवसर पर सर्वश्री उपाध्यक्ष टी श्रीनिवास रेड्डी , पी भास्कर पटनायक, सचिव के एस आचार्युलू , सयुक्त सचित एम. श्रीनिवास राव , कोषाध्यक्ष मोहन के नायडू, कार्यकारिणी सदस्यों में बी रोहित , टी सुरेश, पी अमित नायडू, जी नागेश, के विजय कुमार, डी अनंता, बी वी एस राजकुमार , हेसुंदर, डी उमा महेश्वर,विशेष आमंत्रित सदस्यों में श्री बी रमेश, श्री आर मुरली, एन . सुरेश उपस्थित थे l कार्यक्रम का समापन ”सरे जहा से अच्छा” गीत के साथ हुआ l