पशु चिकित्सा शिविर में सैकड़ों पशुओं का किया उपचार…

संजय तिवारी : 13 मई 2023


पत्थलगांव : पत्थलगांव के गोठान ग्राम कुनकुरी में पशुधन विकास विभाग की ओर से पशु चिकित्सा शिविर सरपंच एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में आयोजित किया गया इस मौके पर गांव में गोष्ठी का आयोजन भी किया गया।उपस्थित पशु चिकित्सको द्वारा सरकार के पशुपालन विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी पशुपालकों को दी। इस दौरान 188 पशुओं को गलघोटू एवं एक पशु को टांगिया बीमारी का टीकाकरण किया गया। वही 145 बकरियों इंट्रोटॉक्सीमिया का टीकाकरण किया गया साथ ही 4 बकरों का बधियाकरण शिविर में किया गया 55 मवेशियों के लिए दवाई वितरण कर पशुपालकों को लाभान्वित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *