नारायणपुर : सुनील सिंह राठौर



नारायणपुर : सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्ञात हुआ है कि अबूझमाड़ के कोहकामेटा इलाके के बेचा गांव मे बीती रात नक्सलियों द्वारा तालाब कार्य मे लगे दो वाहनों में आग लगाई है, जिसमें चैन माउंटेन मसीन (पोकलेन)और शिप्टर ट्रक को आग के हवाले कर दिया गया है। जो पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया है। वहीं नक्सलियों द्वारा आसपास बैनर पोस्टर भी लगाए हैं। जिसमें दो लोगों पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाते हुए जमीन छोडने की चेतावनी भरा पत्र लगाया है ।
उक्त कारनामा को कुतुल एरिया जनताना सरकार कमेटी ने अंजाम दिया है ।