अयोध्या से आये प्रभु श्रीराम के चरण पादुकों का दुग्धाभिषेक हुवा ,भक्तों ने किये दर्शन

रायपुर: 04 अप्रैल 2023

रायपुर : आज श्री बालाजी कल्याण मंदिर ,जनता कालोनी ,गुढ़ियारी ,रायपुर (छ.ग.) में प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या से चरण पादुक लाया गया | जो कि लगभग 8 किलोग्राम चांदी से बनवाया गया है | मंदिर प्रांगण में पहुँचते ही उपस्थित भक्तजनों ने प्रभु श्री राम के चरणपादुकों को अपने सिर पर रखकर मंदिर की परिक्रमा किये | पश्चात् पादुकों का विधिवत पूजन के पश्चात दुग्धाभिषेक किया गया | चरण पादुकों के दर्शन के लिए मंदिर प्रांगण में दर्शकों की भीड़ उमड़ पडी | इस दौरान पूरा मंदिर प्रभु श्री राम के जयजयकार से गुंजायमान रहा | भक्तों ने चरण पादुकों के दर्शन कर भक्तिभाव से पुलकित हो उठे |

कैसे आये ये चरण पादुक : प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या वासी श्री छल्ला श्रीनिवास शास्त्री दम्पति (जो कि 47 वर्ष हैदराबाद ,सिनेमा फिल्ड में साउंड इंजीनियर रह चुके हैं ) के द्वारा यह चरण पादुक स्वयं के वाहन से सड़क मार्ग से होते हुवे यहाँ लेकर पहुंचे | इन चरण पादुकों का भारती तीर्थ स्वामी पीठाधीश के द्वार प्रथम पूजन कर सिद्ध किया गया | फिर पञ्च स्वामी (कंची) कर्नाटक ने किया | तत्पश्चात भारत के अलग अलग तीर्थ स्थानों के प्रसिद्द मंदिरों में पूजा अर्चन और दर्शन हेतु इन चरण पादुकों को लेकर पहुँचते हैं | इसी क्रम में आज यह चरण पादुक रायपुर शहर के श्री बालाजी कल्याण मंदिर ,गुढ़ियारी रायपुर में पहुचे | और विधिवत इन चरण पादुकों की पूजा अर्चना की गयी | तत्पश्चात पादुकों का दुग्धाभिषेक कराया गया | उपस्थित सभी भक्तों और दम्पतियों ने चरण पादुकोण का बारी बारी से दुग्धाभिषेक किया और सभी भक्तों ने दर्शन किया |

दरअसल यह चरण पादुकों को देश के सभी क्षेत्रों में पूजन कर दर्शन हेतु उपलब्ध कराने का कार्य विगत सन 2020 के सितम्बर माह से अयोध्या भाग्यनगरी सीताराम सेवा फाउंडेशन ,अयोध्या के नेतृत्व में संपन्न हो रहा है | बता दें कि 05 सितम्बर 2020 को इन दम्पतियों के द्वारा 41 दिनों तक इन चरण पादुकों को अपने सर पर लेकर सम्पूर्ण अयोध्या नगरी का भ्रमण किया | उसके बाद ये लगातार अयोध्या के बाद ,श्रृंगेरी ,अरुणाचलम ,श्री सेलम ,जम्बुकेश्वरम ,उडूपी ,मैसूर धर्मस्थली होते हुवे अनेक स्थानों से होकर यहं राजधानी रायपुर पहुंचे | और पूरे भारत के तीर्थ समाप्त कर वापस अयोध्या में श्री राम मंदिर में इन चरण पादुकों को स्थापित कर दिया जाना है | और ये प्रभु श्री राम जी की नव-निर्माणाधीन मंदिर में प्रस्थापित कर दिया जाना है | जिसके तहत ये दम्पति अपने सेवा भाव से समर्पित हैं |

कार्यक्रम के दौरान आंध्र एसोसिएशन के अध्यक्ष जी.स्वामी,कोषाध्यक्ष के मोहन नायडू,उपाध्यक्ष टी श्रीनिवास ,रेड्डी,बी.राजकुमार,एम.श्रीनिवास,एल.रूबेश राव एवं अन्य उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *