राहुल गाँधी की सदस्य्ता ख़त्म करने के खिलाफ कांग्रेस ने किया एक दिवसीय सत्याग्रह.

सुनील सिंह राठौर -नारायणपुर

जिला शहर एवं ब्लॉक कांग्रेस के तत्वाधान मे नगर के जय स्तम्भ चौक मे एक दिवसीय सत्याग्रह

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गाँधी को षड़यंत्र पूर्वक फ़साने और लोकसभा सदस्य आयोग्य घोषित करने के खिलाफ जिला शहर एवं ब्लॉक कांग्रेस के तत्वाधान मे नगर के जय स्तम्भ चौक मे एक दिवसीय सत्याग्रह किया गया। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के आव्हान् पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नारायणपुर ने 23 मार्च को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गाँधी को सूरत के कोर्ट मे षड़यंत्र पूर्वक 2 साल की सजा और सांसद पद से आयोग्य घोषित करने के खिलाफ जय स्तम्भ चौक पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर सत्याग्रह किया गया। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवि देवांगन ने कहा हमारे नेता राहुल गाँधी प्रधानमंत्री मोदी से लोकसभा मे सिर्फ अडानी और मोदी के रिश्ते के बारे मे पूछ रहे है, मोदी अडानी के साथ कितने बार विदेश गए यहा सब रिश्तो के बारे मे राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री से लोकसभा मे सवाल किया है जिसका जवाब मोदी नहीं दे पा रहे है और भाजपा नित मोदी सरकार अडानी को बचा रही है, आगे रवि देवांगन ने कहा कि लोकसभा मे राहुल गाँधी के सवालों का मोदी सरकार उनकी केबिनेट जवाब नहीं दे पा रही है और लगातार राहुल गाँधी से मोदी केबिनेट घबरा गयी । मोदी जी तानाशाही पे उतर आये है और विपक्ष के आवाज़ को दबाना चाहते है। इस घबराहट से षड़यंत्र पूर्वक राहुल गाँधी को सांसद पद से आयोग्य घोषित किया गया है। इस कार्यक्रम मे जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवनाथ उसेंडी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रघु मानिकपुरी, वरिष्ठ कांग्रेसी राजेश दीवान, जिला महामंत्री शेख तौहीद अहमद, जिला कांग्रेस सचिव संजय राय, संतोष राव, महिला कांग्रेस अध्यक्ष राशिला कश्यप, मीना नाग, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, उपाध्यक्ष प्रमोद नैलवाल, सांसद प्रतिनिधि अजय देशमुख, अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष शेख महमूद, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शिव कुमार पांडेय, युवा कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष अमित भद्र, एन एस यू आई प्रदेश सचिव जय वट्टी, एल्डरमैन गजा पटेल, किरण वड्डे, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष वेदवति पात्र, पार्षद जोशीलाल पात्र, बागेश्वरी पटेल, जयंती जैन, ब्लॉक उपाध्यक्ष शब्बीर बढ़गुजर, दीपक गाँधी, रामसू पोटाई, एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित थे!