अवैध पेड़ कटाई करने वाले 4 तस्कर गिरफ्तार.

सुनील सिंह राठौर -नारायणपुर

23 मार्च 2023 //नारायणपुर के बोरापाल पंचायत के हितकसा में लकड़ी की अवैध कटाई करते वन विभाग ने 4 लोगों को पकड़ा है. ये सभी लोग टीम बनाकर जंगल के अंदर चोरी छिपे पेड़ काट रहे थे. वन विभाग ने इन्हें लकड़ियां ले जाने से पहले ही दबोच लिया| बोरपाल पंचायत के आश्रित गांव हित कसा के जंगलों में लकड़ी की अवैध कटाई जोरों पर चल रही है । इस अवैध कटाई को लेकर नारायणपुर का वन विभाग के अफसरों से शिकायत की गई इसके बाद वन विभाग ने एक टीम बनाकर मौके पर छापामार कार्रवाई की। विभाग की टीम ने मौके पर चार ग्रामीणों को पकड़ा है। वहीं वन विभाग की टीम को देखकर चार लोग भाग निकले।
जिन ग्रामीणों को वन विभाग ने पकड़ा है उन्होंने बताया यह काम हम किसी के कहने पर कर रहे हैं और इसकी हमें ₹2500 मजदूरी मिलती है। मौके पर वन विभाग की टीम ने लकड़ी काटने की बड़ी आरी कुल्हाड़ी आदि जप्त की है वही चिरान के लिए काटी गई लकड़ियों को भी वन विभाग ने जप्त कर लिया है।
सत्येंद्र सिंह कश्यप छापामार कार्यवाही दल के सदस्य ने बताया वन विभाग मौके से फरार अन्य लोगों की जानकारी इकट्ठा कर रही है वन अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी |