रायपुर : 24 अप्रैल 2025 (सिटी डेस्क)
छत्तीसगढ़, 24 अप्रैल: पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। इस आतंकी घटना के खिलाफ जहां एक ओर देशभर में निंदा हो रही है, वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ की युवा कांग्रेस ने भी इस घटना के विरोध में उग्र प्रदर्शन किया।
राजधानी रायपुर के राजीव गांधी चौक पर युवा कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान के झंडे के साथ पुतला दहन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने पुतले पर जूते-चप्पल और लातें बरसाईं और फिर उसमें आग लगा दी। इस दौरान युवाओं का गुस्सा साफ तौर पर देखने को मिला।

प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि आतंकवादी खुलेआम देश की सुरक्षा को चुनौती दे रहे हैं, और आम नागरिकों की जान जा रही है। उन्होंने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि मोदी सरकार आतंकवाद के खात्मे के दावे कर रही थी, लेकिन हालिया हमला इस दावे को खोखला साबित करता है।
युवा कांग्रेस ने केंद्र से मांग की है कि आतंकवाद के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जाएं और इस हमले के जिम्मेदारों को कड़ी सजा दी जाए। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो पूरे देशभर में और उग्र विरोध किया जाएगा।
ख़बरें और भी…