रायपुर : 24 अप्रैल 2025 (टीम)
जम्मू कश्मीर के आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मीरानिया का अंतिम संस्कार मारवाड़ी श्मशान घाट वीरभद्र नगर रायपुर में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ सभी तैयारियां की जा रही हैं. नगर निगम के तरफ से सभी व्यवस्था की गई है.नगर निगम कमिश्नर विश्वदीप श्मशान घाट पर पूरे मामले को देख रहे हैं|

इधर दिनेश मीरानिया के निवास से उनकी अंतिम यात्रा मारवाड़ी श्मशान घाट के लिए निकल चुकी है. इससे पहले छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका, पूर्व सीएम और विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह दिनेश मीरानिया के निवास पहुंचे. वहां उन्होंने दिनेश मीरानिया को श्रद्धांजलि दी है. साथ ही सरकार के कई अन्य नेता और पदाधिकारी दिनेश मीरानिया के घर पर मौजूद हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी अपनी मुंबई यात्रा बीच में छोड़कर वापस रायपुर लौट आए हैं. वे मारवाड़ी श्मशान घाट पहुंचेंगे और दिनेश मीरानिया को श्रद्धांजलि देंगे.
ख़बरें और भी…