दुर्ग, छत्तीसगढ़ : 24 अप्रैल 2025
नगर पालिक निगम दुर्ग ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए मठ पारा टप्पा तालाब क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। वार्ड क्रमांक 3 स्थित इस क्षेत्र में सड़क किनारे अवैध रूप से लगाए गए 10 से अधिक ठेले, खोमचे, गुमटियाँ और टीन शेड को निगम की टीम ने जेसीबी मशीन की सहायता से हटा दिया।
महापौर अलका बघामार ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे नाली के ऊपर बनाए गए अवैध गार्डन, तारबंदी या किसी भी प्रकार के कब्जे को स्वेच्छा से हटा लें। उन्होंने कहा कि नगर निगम की मुहिम का उद्देश्य शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और सुगम बनाना है।
प्रमुख बिंदु:
- मठ पारा टप्पा तालाब क्षेत्र से 10+ अवैध अतिक्रमण हटाए गए
- सरकारी जमीन पर बनाए गए टीन शेड और पक्के चबूतरों को तोड़ा गया
- विरोध के बावजूद निगम प्रशासन की कार्रवाई निर्बाध रूप से जारी रही
- दोबारा कब्जा करने पर होगी सीधी जब्ती और कानूनी कार्रवाई
- अन्य अतिक्रमण स्थलों पर भी जल्द होगी कार्रवाई
नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र में अतिक्रमण के कारण गैर कानूनी गतिविधियाँ बढ़ रही थीं, जिसे देखते हुए यह कार्रवाई जरूरी हो गई थी। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह केवल शुरुआत है, और शहर के अन्य हिस्सों में भी अतिक्रमण हटाने की मुहिम जल्द ही शुरू की जाएगी।
ख़बरें और भी…