रायपुर:20 अप्रैल 2025
छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इस फेरबदल में कलेक्टर से लेकर सचिव और आयुक्त स्तर के अधिकारी शामिल हैं।
सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, टोपेश्वर वर्मा, जो वर्तमान में सदस्य, राजस्व मंडल और अतिरिक्त प्रभार अध्यक्ष, राजस्व मंडल, बिलासपुर के पद पर कार्यरत थे, अब उन्हें पूर्णकालिक रूप से अध्यक्ष, राजस्व मंडल, बिलासपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वहीं, जनक प्रसाद पाठक, जो अभी तक उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त के रूप में कार्यरत थे, को अब वन विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है।
प्रशासनिक हलकों में इस फेरबदल को लेकर चर्चा तेज हो गई है और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी तबादलों की सूची जारी हो सकती है। देखे लिस्ट:







खबरें और भी…