मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज जशपुर दौरे पर, पर्यावरण वाटिका और हेलीपेड लाउंज का करेंगे लोकार्पण…

जशपुर, 6 अप्रैल 2025 (आनंद गुप्ता )
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज जशपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। उनके निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, वे दोपहर 2:45 बजे बगीया पहुंचेंगे, जहां वे पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री बगीया स्थित हेलीपेड लाउंज का भी उद्घाटन करेंगे। रात्रि विश्राम वे बगीया स्थित निज निवास में करेंगे। इस अवसर पर स्थानीय प्रशासन और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।

नवरात्रि और रामनवमी पर प्रदेशभर में आयोजन:

आज नवरात्रि का नवां दिन है, और इस पावन अवसर पर माँ सिद्धिदात्री की विधिवत पूजा-अर्चना की जा रही है। साथ ही रामनवमी के पर्व पर राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के सुदूर अंचलों में भी धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

भाजपा स्थापना दिवस पर कार्यक्रमों की शुरुआत:

आज से भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों की श्रृंखला की शुरुआत हो रही है, जो आगामी 15 अप्रैल तक चलेगी। समापन के दिन डॉ. भीमराव अंबेडकर पर आधारित गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सभी गांवों में ध्वजारोहण किया जाएगा और भाजपा कार्यकर्ता सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करेंगे।
6 और 7 अप्रैल को प्रदेश स्तरीय प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *