अविनाश आशियाना सोसायटी में आज होगा भव्य जगराता, सजेंगी माँ की झांकियाँ…

रायपुर : 05 अप्रैल 2025 (रिपोर्ट :राखी श्रीवास्तव )

कबीर नगर स्थित अविनाश आशियाना सोसायटी आज भक्ति के रंग में रंगने जा रही है। शनिवार की रात यहाँ आयोजित होने जा रहा है एक भव्य माता रानी का जगराता (भजन संध्या), जो सोसायटी के गेट के सामने, A ब्लॉक के पास उत्सव स्थल पर सायं 8 बजे से शुरू होगा।

इस आयोजन में होंगे कई विशेष धार्मिक कार्यक्रम, जिनमें शामिल हैं: नवदुर्गा की झांकियाँ — नौ कन्याओं द्वारा प्रस्तुत, श्री राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकी, मयूर नृत्य, बाहुबली हनुमान एवं काली मैय्या की भव्य झलकियाँ प्रमुख हैं | इसके साथ ही भक्ति संध्या का संचालन श्री अंशु महाराज, श्री लल्लू महाराज एवं श्री किरण शर्मा जी करेंगे | कार्यक्रम का आयोजन समस्त अविनाश आशियाना परिवार के द्वारा किया जा रहा है | आशियाना परिवार ने बताया की कार्यक्रम का उद्देश्य भक्तों को माँ दुर्गा की महिमा से परिचित कराना और सोसायटीवासियों के बीच भक्ति, श्रद्धा एवं सामूहिक एकता को सशक्त बनाना है | आयोजकों ने सभी स्थानीय निवासियों एवं श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे इस भव्य आयोजन में सपरिवार उपस्थित होकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करें।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *