दल्लीराजहरा: 03 अप्रैल 2025 (टीम)
श्री जगन्नाथ स्टील एंड पावर प्लांट में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। 50 फीट ऊंचाई से गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। हादसे के बाद घायल मजदूर को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले की सूचना मिलते ही मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 42 वर्षीय श्रवण चौहान के रूप में हुई है, जो बिहार का निवासी था। घटना के बाद प्लांट में तनाव का माहौल बन गया। इसी बीच, काम से निकाले गए हड़ताल पर बैठे मजदूरों पर आरोप है कि उन्होंने प्लांट में घुसकर बाहरी राज्यों से आए मजदूरों के साथ मारपीट की।
सूचना मिलते ही पुलिस और सीआईएफ की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। थाना प्रभारी तुलसिह पट्टावी ने बताया कि मृतक मजदूर के शव को मर्चुरी में रखवाया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
मजदूर यूनियन और प्लांट प्रबंधन के बीच बढ़ते विवाद को देखते हुए प्रशासन ने दोनों पक्षों को समझाइश दी और माहौल को शांत किया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन सुरक्षा मानकों को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। प्रशासन अब इस घटना की विस्तृत जांच कर रहा है।
ख़बरें और भी…www.swatantrachhattisgarh.com पर