रायपुर: 03 अप्रैल 2025 (टीम)
प्रदेश में महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के बाद अब एक और ऑनलाइन सट्टा ऐप ‘गजानंद’ का खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस ऐप के जरिए सट्टा संचालित करने वाले हर्ष पंजवानी नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
क्राइम ब्रांच और थाना तिल्दा-नेवरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को पकड़ा गया। पुलिस जांच में सामने आया कि हर्ष पंजवानी अलग-अलग कंपनियों के स्मार्टफोन में गजानंद ऐप का सेटअप तैयार करता था और आईपीएल मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लगवाने का काम करता था।
ऐसे चल रहा था ऑनलाइन सट्टे का खेल
पुलिस के अनुसार, सट्टे की कमाई का लेन-देन विभिन्न बैंकों के पासबुक, ए.टी.एम. कार्ड और चेकबुक के जरिए किया जाता था। पुलिस ने आरोपी के पास से चार मोबाइल फोन, ₹60,000 नगद, बैंक पासबुक, चेकबुक और ए.टी.एम. कार्ड के साथ-साथ सट्टे की रकम का हिसाब-किताब दर्ज रजिस्टर जब्त किया है।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस की जांच जारी
इस खुलासे और गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब गजानंद ऐप से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। माना जा रहा है कि यह नेटवर्क बड़े स्तर पर फैला हुआ है, और इसमें कई अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस ऑनलाइन सट्टेबाजी का संचालन कहीं प्रदेश से बाहर तो नहीं किया जा रहा था।
ऑनलाइन सट्टेबाजी पर बढ़ती सख्ती
महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप का भंडाफोड़ होने के बाद प्रदेश में ऑनलाइन सट्टेबाजी को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इस नए मामले के सामने आने के बाद प्रशासन की सतर्कता और कड़ी जांच की उम्मीद की जा रही है।
खबरें और भी…