रायपुर : 02 अप्रैल 2025 (टीम )
नगर निगम ने शहर में अवैध पार्किंग और अतिक्रमण को लेकर सख्त कदम उठाए हैं। बड़े शॉपिंग कॉम्पलेक्स और व्यावसायिक परिसरों में पार्किंग की अनदेखी करने वालों के खिलाफ जुर्माने और सीलिंग की कार्रवाई की जा रही है। चौबे कॉलोनी में डॉ. जाऊलकर द्वारा अपनी बिल्डिंग की पार्किंग में स्प्राउट हाउस कैफे खोलने पर जोन कमिश्नर ने सख्ती दिखाते हुए एक दिन का अल्टीमेटम दिया और पार्किंग व्यवस्था बहाल करने के निर्देश दिए।
इसी कड़ी में समता कॉलोनी मुख्य मार्ग पर बीकानेर स्वीट्स, गोली फास्ट फूड, अपना मार्ट, जूसी फैक्ट्री और पोहे वाला को पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था न होने के चलते सील कर दिया गया।
नगर निगम का यह अभियान खासतौर पर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में तेज हुआ है। विधायक राजेश मूणत की फटकार के बाद प्रशासन हरकत में आया और जोन 7 कमिश्नरी ने समता-चौबे कॉलोनी मेन रोड पर सघन जांच अभियान शुरू किया।
इसके अलावा सुलभ दुग्ध भंडार को भी पार्किंग सुनिश्चित करने का अल्टीमेटम दिया गया, जबकि सड़क के दूसरी ओर स्थित दुकानों को नोटिस जारी किया गया है।
सफाई व्यवस्था पर कड़ा रुख:
नगर निगम ने सफाई व्यवस्था को लेकर भी सख्ती दिखाई है। कटोरा तालाब में स्थित पोहा पॉइंट दुकान पर गंदगी फैलाने के आरोप में ₹5,000 का जुर्माना लगाया गया और भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी दी गई।
नगर निगम का यह अभियान लगातार जारी रहेगा, जिससे शहर की यातायात और स्वच्छता व्यवस्था में सुधार लाया जा सके।
ख़बरें और भी…