26 वर्दीधारी नक्सली ढेर: बीजापुर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई…

बीजापुर: 21 मार्च 2025 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़)

🔹 14 महिला नक्सली भी मारी गईं, 18 की पहचान हुई
🔹 भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद
🔹 डीआरजी के जवान राजूराम ओयम शहीद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में 26 वर्दीधारी नक्सली ढेर हो गए। मारे गए नक्सलियों में 14 महिलाएं शामिल हैं। अब तक 18 नक्सलियों की पहचान हो चुकी है, जिनमें डिवीजनल कमेटी मेंबर (DVCM), एरिया कमेटी मेंबर (ACM), पार्टी प्लाटून कमांडर (PPCM) और पीएलजीए प्लाटून के सदस्य शामिल हैं।

भारी मात्रा में हथियार बरामद:

मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं। इनमें AK-47, SLR, INSAS, .303 राइफलें, रॉकेट लॉन्चर, विस्फोटक, दवाएं और नक्सली वर्दियां शामिल हैं। यह बरामदगी नक्सलियों की रणनीति पर भारी चोट मानी जा रही है।

शहीद हुए वीर जवान:

इस ऑपरेशन में डीआरजी के बहादुर जवान राजूराम ओयम शहीद हो गए। उनकी शहादत को सलाम करते हुए पुलिस और प्रशासन ने उनके परिवार को हर संभव सहायता देने की बात कही है।

97 नक्सली ढेर, नक्सल प्रभाव घटा:

बस्तर संभाग में पिछले 80 दिनों में सुरक्षाबलों ने कुल 97 नक्सलियों को मार गिराया है। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से नक्सल प्रभाव तेजी से घट रहा है और क्षेत्र में शांति लौट रही है।

सुरक्षा बलों की निर्णायक कार्रवाई:

इस ऑपरेशन को डीआरजी, एसटीएफ, बस्तर फाइटर्स, कोबरा, सीआरपीएफ और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। पुलिस महानिदेशक समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने इस कार्रवाई की सराहना की और इसे सुरक्षा बलों की एक बड़ी सफलता बताया।

नक्सलियों से आत्मसमर्पण की अपील

छत्तीसगढ़ पुलिस ने नक्सलियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील की है। पुलिस ने कहा कि जो नक्सली आत्मसमर्पण करेंगे, उन्हें सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ मिलेगा और वे सम्मानजनक जीवन जी सकते हैं।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *