गोमर्डा अभयारण्य में जंगल में आग लगाना पड़ा महंगा, दो आरोपी गिरफ्तार…

बरमकेला: 19 मार्च 2025(भूषण राव/सुधीर चौहान)

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के गोमर्डा अभयारण्य में जंगल में आग लगाने वाले दो आरोपियों को वन विभाग की सतर्कता के चलते गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। यह घटना अभयारण्य के आरक्षित क्षेत्र कक्ष क्रमांक 969 में हुई, जहां आरोपियों ने शराब के नशे में आग लगाकर भागने की कोशिश की, लेकिन वनकर्मियों ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया।

ऐसे पकड़े गए आरोपी

बरमकेला थाना क्षेत्र के पीपरखूंटा निवासी मोतीराम पिता चैतराम पटेल और कपरतूंगा बड़े गांव के दुष्यंत बरीहा पिता धोबा बरीहा ने अभयारण्य में प्रवेश करने को लेकर बेरियर पर तैनात महिला वन रक्षक दीपिका कुर्रे से बहस की। इसके बाद उन्होंने जंगल के अंदर तीन-चार स्थानों पर आग लगा दी।

फायर वॉचर की सतर्कता से यह घटना वन अधिकारियों तक पहुंची, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में हीरालाल नायक (वनपाल), प्रफुल कुमार हरवंश (वनरक्षक), हीरालाल चौधरी (वनरक्षक), विजय कुमार भोय (वनरक्षक), जयप्रकाश नायक (बैरियर गार्ड) ने अहम भूमिका निभाई।

वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई

आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की धारा 27 और 30 के तहत मामला दर्ज किया गया और न्यायालय में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया गया।

वन विभाग की अपील – जंगल में आग न लगाएं

वन विभाग ने आम जनता से जंगलों में आग न लगाने की अपील की है और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए टोल-फ्री नंबर 18002337000 जारी किया है। वन विभाग के अधिकारी फायर वॉचर्स की मदद से जंगलों की सुरक्षा को लेकर लगातार निगरानी कर रहे हैं।

खबरें और भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *