रायपुर: 19 मार्च 2025
बजट सत्र का 15वां दिन, मुख्यमंत्री के विभागों पर चर्चा
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज 15वें दिन में प्रवेश कर चुका है। सदन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विभागों के अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। साथ ही, वित्त मंत्री ओपी चौधरी तीन महत्वपूर्ण दस्तावेज सदन में प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान छात्रावासों में हुई मौतों और बस्तर के आश्रम का मामला भी सदन में गूंज सकता है। इसके अलावा, दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी पेश किए जाएंगे।
दिल्ली दौरे से आज रायपुर लौटेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दिल्ली दौरे से रायपुर लौटेंगे। उन्होंने अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। इन बैठकों में राज्य के अहम मुद्दों और विकास परियोजनाओं पर चर्चा की गई।
कांग्रेस PAC की महत्वपूर्ण बैठक आज
छत्तीसगढ़ कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी (PAC) की महत्वपूर्ण बैठक आज दोपहर 2 बजे होगी। यह बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की जा रही है, जिसमें पार्टी के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट भी शामिल होंगे। बैठक में कांग्रेस की लगातार हो रही चुनावी हार की समीक्षा की जाएगी और भविष्य की रणनीति पर चर्चा होगी। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तीनों प्रभारी सचिव भी इसमें मौजूद रहेंगे।
भीषण गर्मी से जल्द राहत मिलने की उम्मीद
राज्य में भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों तक अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन आगामी तीन दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की संभावना है। साथ ही, 19 से 22 मार्च के बीच कुछ क्षेत्रों में मेघ गर्जन और हल्की बारिश हो सकती है।
बने रहें ‘स्वतंत्र छत्तीसगढ़’ के साथ, ताजा खबरों के लिए।