महिला प्रोफेसर से दुर्व्यवहार मामले में होगी कार्रवाई, मंत्री ने 3 दिन में जांच पूरी करने का दिया आश्वासन…

रायपुर: 18 मार्च 2025 (संजीव पांडे)

शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय रायपुर में वर्ष 2018 में एक महिला प्रोफेसर के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले में अब जल्द कार्रवाई होगी। पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने इस गंभीर मुद्दे को विधानसभा में उठाया, जिस पर विभागीय मंत्री ने तीन दिनों के भीतर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

विधानसभा में भावना बोहरा ने बताया कि वर्ष 2018 में संविदा प्रोफेसर अनीता शर्मा ने तत्कालीन प्राचार्य जी.आर. चतुर्वेदी के खिलाफ दुर्व्यवहार की शिकायत दर्ज कराई थी। विशाखा समिति की जांच में प्राचार्य चतुर्वेदी और उनके सहयोगी सेवानिवृत्त शांति किशोर मांझी को दोषी पाया गया था, लेकिन अब तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। बल्कि, समिति की तत्कालीन अध्यक्ष डॉ. सरोज परहाते को ही झूठे आरोपों में फंसा दिया गया और दोषी अधिकारी का प्रमोशन कर दिया गया।

स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने स्वीकार किया कि यह मामला संवेदनशील है और दोनों महिलाओं के साथ अन्याय हुआ है। उन्होंने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय ने 9 जनवरी 2023 को इस मामले की पुनः जांच के आदेश दिए थे। नई विशाखा समिति ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी है, जिसमें प्राचार्य जी.आर. चतुर्वेदी को अन्यत्र स्थानांतरित करने और दोषियों पर कार्रवाई करने की अनुशंसा की गई है। मंत्री ने आश्वासन दिया कि इस रिपोर्ट के आधार पर तीन दिनों के भीतर उचित कार्रवाई की जाएगी।

आयुष्मान कार्ड से इलाज में गड़बड़ी पर सवाल

विधानसभा में भावना बोहरा ने कबीरधाम जिले के निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड और राशन कार्ड से इलाज के दौरान हो रही अनियमितताओं का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने पूछा कि वर्ष 2023 से 1 फरवरी 2025 तक कितनी शिकायतें प्राप्त हुई हैं और क्या मरीजों से अवैध रूप से नगद राशि वसूली गई है?

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कुल 6 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आयुष्मान कार्ड या राशन कार्ड से इलाज के बाद नगद राशि लेने का कोई प्रावधान नहीं है। जिन मामलों में अस्पतालों ने पैसा वसूला था, उनमें मरीजों को राशि वापस दिलाई गई है और संबंधित अस्पतालों को चेतावनी पत्र जारी किया गया है।

ग्राम गौरव पथ योजना पर भी सवाल

भावना बोहरा ने मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना के तहत कबीरधाम जिले में सड़कों के निर्माण की प्रगति पर भी सवाल उठाया। उन्होंने पूछा कि कितनी सड़कों की स्वीकृति मिली है, कितनी बनी हैं और कितनी लंबित हैं?

गृह मंत्री ने जानकारी दी कि जिले के विभिन्न विकासखंडों में कुल 31 सड़कें स्वीकृत हुई हैं, जिनमें से कुछ का निर्माण कार्य जारी है, जबकि कुछ निविदा प्रक्रिया में हैं। उन्होंने बताया कि अब तक कोई भी सड़क गुणवत्ताहीन नहीं पाई गई है।

भावना बोहरा ने की दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

भावना बोहरा ने सरकार से मांग की कि शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय रायपुर के मामले में जल्द न्याय दिया जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही, उन्होंने आयुष्मान कार्ड घोटाले में लिप्त अस्पतालों पर कड़ी निगरानी रखने और सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लाने की अपील की।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *