खरोरा: 17 मार्च 2025 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़)
राजधानी रायपुर के खरोरा स्थित ITBP कैंप में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। कैंप में तैनात आरक्षक सरोज यादव ने अपने ASI देवेंद्र कुमार दहिया पर इंसास राइफल से करीब 18 राउंड फायरिंग कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि वर्दी के टर्नआउट (ड्रेसिंग स्टैंडर्ड) में कमी को लेकर ASI ने आरक्षक को फटकार लगाई थी, जिससे नाराज होकर उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया।
मौके पर मची अफरातफरी, जवानों ने जमीन पर लेटकर बचाई जान
गोलीबारी की आवाज सुनते ही कैंप में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद जवानों ने खुद को बचाने के लिए जमीन पर लेटकर जान बचाई। घटना के बाद साथी जवानों ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी आरक्षक सरोज यादव को कड़ी मशक्कत के बाद दबोच लिया और रस्सी से बांध दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
ASP ने की घटना की पुष्टि
ASP रायपुर ग्रामीण ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच जारी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह हत्या अचानक गुस्से में की गई या इसके पीछे कोई और कारण था।
मानसिक तनाव बना कारण?
इस घटना ने एक बार फिर सुरक्षा बलों के भीतर मानसिक तनाव और दबाव को उजागर किया है। अनुशासन और उच्च अधिकारियों की सख्ती के कारण कई जवान मानसिक दबाव में रहते हैं, जिससे इस तरह की घटनाएं घटित हो जाती हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509