कोतरा रोड विद्युत स्टोर में भीषण आग, 25 लाख का नुकसान, करोड़ों के ट्रांसफार्मर सुरक्षित…

रायगढ़: 17 मार्च 2025 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़)

जिला मुख्यालय स्थित कोतरा रोड में छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल के स्टोर रूम में सोमवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि चारों ओर धुएं का गुबार छा गया और आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। आग की भयावहता को देखते हुए स्थानीय लोग अपने घरों से बाहर निकलने को मजबूर हो गए।

विद्युत विभाग के इस स्टोर रूम में बड़ी मात्रा में पुराने ट्रांसफार्मर और तार रखे हुए थे, जो आग की चपेट में आ गए। आग लगने की जानकारी मिलते ही विभागीय अधिकारियों ने नगर निगम और निजी कंपनियों की फायर ब्रिगेड की सहायता मांगी। एक दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की टीम ने पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक विद्युत विभाग को करीब 20 से 25 लाख रुपये का नुकसान हो चुका था।

प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा

आग की सूचना मिलते ही जिले के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, रायगढ़ एसडीएम प्रवीण तिवारी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने आग बुझाने के लिए जुटी टीमों से चर्चा कर हालात की जानकारी ली। इस दौरान एनटीपीसी, जिंदल, अडानी और नलवा जैसी कंपनियों की फायर ब्रिगेड भी मदद के लिए पहुंची और तेजी से आग बुझाने का कार्य शुरू किया।

नुकसान लाखों का, बच गए करोड़ों के ट्रांसफार्मर

विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता मनीष तनेजा और स्टोर प्रभारी गुंजन शर्मा ने बताया कि स्टोर रूम में बड़ी संख्या में पुराने ट्रांसफार्मर और तार रखे थे, जो आग की चपेट में आ गए। हालांकि, आज ही रायपुर से आए 100 से अधिक नए ट्रांसफार्मर सुरक्षित रहे, क्योंकि वे गाड़ियों में लोड थे और स्टोर के सुरक्षित हिस्से में रखे गए थे।

नगर निगम की फायर ब्रिगेड देर से पहुंची

घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने यह भी स्वीकार किया कि नगर निगम की फायर ब्रिगेड काफी देर से मौके पर पहुंची, जिससे आग पर काबू पाने में ज्यादा समय लगा। विभागीय अधिकारी अब आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।

पिछले साल भी लगी थी आग

गौरतलब है कि पिछले साल भी इसी स्थान पर भीषण आग लगी थी, जिसमें करीब डेढ़ से दो करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। बार-बार हो रही आगजनी की घटनाओं को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारी कोई ठोस जवाब नहीं दे पा रहे हैं, जिससे विभागीय सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

आग लगने की वजह पर सवाल

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट थी या लापरवाही, लेकिन बार-बार हो रही घटनाओं से स्टोर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न लग गए हैं। प्रशासन ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *