जैन समाज की दो बहनों का दीक्षा पूर्व अभिनंदन समारोह सम्पन्न…

मनेन्द्रगढ़ (MCB ): 16 मार्च 2025 (संवाददाता )

सरगुजा संभाग के एमसीबी जिले में जैन समाज की दो बहनों, अंशिका जी सुराणा और स्नेहा जी सुराणा, का दीक्षा पूर्व अभिनंदन समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। दोनों बहनों ने सांसारिक मोह-माया को त्यागकर वैराग्य जीवन अपनाने का निर्णय लिया है। 20 अप्रैल 2025 को राजस्थान के बीकानेर में आयोजित दीक्षा समारोह में वे आध्यात्मिक जीवन की राह पर अग्रसर होंगी।

भावुक हुआ परिवार, समाज ने किया गौरवान्वित महसूस:

इस भावुक क्षण में अंशिका जी सुराणा और स्नेहा जी सुराणा के परिवार के सदस्यों की आंखें नम हो गईं। दोनों बहनों के पिता, नरेंद्र जी सुराणा ने कहा, “एक पिता के लिए अपनी बेटियों के इस निर्णय को स्वीकार करना कठिन होता है, लेकिन यह भी सच है कि दीक्षा लेना संसार का सबसे पवित्र और श्रेष्ठ मार्ग है।” जैन समाज ने भी इस अवसर को गर्व का क्षण बताया और दोनों बहनों के निर्णय की सराहना की।

दीक्षा की ओर बढ़ते कदम:

अंशिका जी सुराणा ने कहा, “हम मोक्ष की ओर बढ़ना चाहते हैं, इसलिए सांसारिक जीवन को त्यागकर आध्यात्मिक मार्ग को अपनाने का संकल्प लिया है।” वहीं, स्नेहा जी सुराणा ने कहा, “हमारा उद्देश्य भोगों को त्यागकर मोक्ष प्राप्ति की दिशा में अग्रसर होना है।”

समाज की प्रतिक्रिया:

एमसीबी जिले के जैन समाज अध्यक्ष, पंकज जैन ने कहा, “इन दोनों बहनों ने अपने त्याग और वैराग्य से समाज में मिसाल कायम की है। उनका यह निर्णय धर्म और भक्ति के प्रति उनकी अटूट आस्था को दर्शाता है।”

बीकानेर में होगा भव्य दीक्षा समारोह:

अंशिका जी सुराणा और स्नेहा जी सुराणा का दीक्षा समारोह 20 अप्रैल 2025 को राजस्थान के बीकानेर के गंगाशहर में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन की व्यवस्था श्वेतांबर मणिनगर समाज द्वारा की गई है। इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने के लिए समाज के श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे। यह दीक्षा समारोह न केवल जैन समाज के लिए बल्कि आध्यात्मिकता और वैराग्य को अपनाने वाले सभी लोगों के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण बनेगा।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *