बालोद में बड़ा सड़क हादसे में पांच की मौत ,ट्रक ने कार और बाईक को मारी टक्कर ..

बालोद : 10 मार्च 2023. (जी.भूषण )

बालोद से बड़ी खबर , तेज रफ़्तार ट्रक ने एक कार और बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया है | इस भयंकर सड़क हादसे में पांच लोगों के मौत हो गयी है | मामला डौंडी थाना क्षेत्र के मरकाटोला गाँव का बताया जा रहा है | बालोद पुलिस दल मौके पर पहुँच गयी है | और घटना की जांच पड़ताल की जा रही है | हादसा ऐसा हुवा की ,एक ट्रक भानुप्रतापुर से बालोद की तरफ जा रही थी | इसी दौरान ट्रक ने कार सहित बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया | जिससे कार और बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया | जिसमे 5 लोगो की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी | जबकि तीन गंभीर रूप से घायलों को डौंडी अस्पताल लाया गया है | इस हादसे में एक 13 साल की लड़की की भी मौत हो गयी है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *