जशपुर : 05 मार्च 2025 (SC टीम)
छत्तीसगढ़ के जशपुर नगर की पुलिस ने चिटफंड कंपनी विनायक होम्स एंड रियल स्टेट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक जितेंद्र बीसे को 54 करोड़ की ठगी के मामले में बुधवार को गिरफ्तार किया। यह ठगी छत्तीसगढ़ के आठ जिलों के लोगों से की गई थी, जिसमें जशपुर भी शामिल है। जशपुर नगर पुलिस ने आरोपी को मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बुधवार को बताया कि विनायक होम्स एंड रियल स्टेट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर को मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया गया है। कंपनी पर 11,396 निवेशकों से करीब 54 करोड़ 38 लाख 11 हजार रुपये की ठगी करने का आरोप है।
उन्होंने बताया कि इस घोटाले का मुख्य आरोपी जितेन्द्र बीसे लंबे समय से फरार चल रहा था। अपनी पहचान छुपाने के लिए वह बाबा के भेष में इंदौर में छिपकर रह रहा था। जशपुर पुलिस की सतर्कता के कारण उसे इंदौर से गिरफ्तार किया गया और अब उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अकेले जशपुर जिले के 792 निवेशकों से लगभग एक करोड़ 60 लाख रुपये की ठगी की गई थी। इस मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि दो अन्य आरोपी अब भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की पूरी जांच की जा रही है और अन्य फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509