IND vs AUS : 4 विकेट से आस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची इंडिया… 

स्पोर्ट्स : 04 मार्च 2025 (SC टीम )

चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से मात दी | शमी, वरुण और जडेजा की गेंदबाजी और किंग कोहली के शानदार पारी से इंडिया ने जीत दर्ज की है | यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया |  

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी | कंगारू टीम कप्तान स्मिथ और एलेक्स कैरी के अर्धशतक की मदद से 49.3 ओवर में 264 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई | भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके, जबकि वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिले. वहीं, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली |

दूसरी पारी में शुभमन गिल ने जल्दी विकेट गंवा दिया, रोहित शर्मा ने मजबूत शुरुआत देने की कोशिश की | लेकिन शुभमन (8) और रोहित (28) रन ही बना सके | जिसके बाद विराट कोहली ने अहम पारी खेली और (84) रन बनाए | हालांकि लक्ष्य पूरा करने से पहले ही वे जैम्पा की गेंद में आउट हो गए | श्रेयस अय्यर (45), अक्षर पटेल (27), केएल राहुल (42*) और हार्दिक पांड्या (28) रन बनाए. विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है | 

कल 5 मार्च 2025 को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा | यह मैच जितने वाली टीम सीधे 9 मार्च को फाइनल में भारत के साथ भिड़ेगी |

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *