गरियाबंद में प्लेसमेंट कैंप, ग्रामीण डाक सेवक भर्ती का आज अंतिम दिन…

गरियाबंद : 02 मार्च 2025 (SCटीम)

डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवकों की अखिल भारतीय स्तर पर कुल 21 हजार 413 पदों पर भर्ती निकाली गई है | इच्छुक अभ्यर्थी ग्रामीण डाक सेवकों के कुल 637 रिक्त पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

आवेदन की अंतिम तिथि आज : प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदन डाक विभाग के वेबसाइट के माध्यम से 3 मार्च 2025 तक ऑनलाइन जमा किया जा सकता है | इस संबंध में अधिक जानकारी जैसे कि रिक्त पद, स्थान, समयबद्ध निरंतरता भत्ता, आयु, शैक्षणिक योग्यता, शुल्क, अंतिम तिथि एव अन्य नियम एवं शर्तें आदि डाक विभाग की वेबसाईट www.indianpostgdsonline.gov.in से हासिल कर सकते हैं |

गरियाबंद में प्लेसमेंट कैंप : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गरियाबंद के कार्यालय परिसर में गुरूवार 6 मार्च को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है | निजी प्रतिष्ठान में रिक्त पदों पर रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं | इन पदों पर भर्ती के लिए नीचे दिए गए विषय में स्नातकोत्तर उत्तीर्ण एवं 8वीं 10वीं, 12वीं एवं स्नातक उत्तीर्ण आवेदक अप्लाई कर सकेंगे |

निजी प्रतिष्ठान के इन पदों पर होगी भर्ती : निजी प्रतिष्ठान पैरी गंगा महाविद्यालय, मैनपुर और आर्यभट्ट कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, कोपरा एवं अलर्ट सिक्योरिटी सर्विस फल मार्केट के पास लालपुर, रायपुर में सहायक प्राध्यापक (विषय-हिन्दी, राजनीति शास्त्र, समाज शास्त्र, भूगोल, अंग्रेजी, गणित, भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान, प्राणिशास्त्र एवं कम्प्यूटर शिक्षक) सुरक्षा प्रहरी, इलेक्ट्रीकल, इलेक्ट्रानिक, सिक्योरिटी गार्ड, महिला सुरक्षा गार्ड, सुपरवाईजर, कारपेंटर एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर के रिक्त 200 पदों पर भर्ती निकाली गई है |

इन आवेदकों को मिलेगी प्राथमिकता : आवेदक अपने दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंकसूची/प्रमाण पत्र की मूलप्रति एवं छायाप्रति के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र परिसर, गरियाबंद में उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प का लाभ उठा सकते हैं | उक्त पद की पूर्ति के लिए सेट/नेट/पी.एच.डी. उत्तीर्ण आवेदकों को प्राथमिकता दी जायेगी | इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन दूरभाष क्रमांक 07706-241269 में संपर्क कर सकते हैं |

ख़बरें और भी….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *