भिलाई के कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हंगामा, NSUI और ABVP कार्यकर्ताओं ने किया बवाल …

दुर्ग/भिलाई : 02 मार्च 2025 (SCटीम)

कल्याण कालेज में वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया था | आयोजन के दौरान एनएसयूआई और एबीवीपी के कार्यकर्ता के बीच विवाद हो गया | विवाद के दौरान कार्यक्रम स्थल पर रखी कुर्सियों को छात्रों ने तोड़ डाला | हंगामे के चलते महाविद्यालय के वार्षिक स्नेह सम्मेलन में अव्यवस्था फैल गई | उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की संभावित उपस्थिति को लेकर एबीवीपी और एनएसयूआई के कार्यकर्ता आमने सामने आ गए | हंगामा बढ़ता देख मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाना पड़ गया |

दरअसल, महाविद्यालय में बीते दिन सुबह 10 बजे से वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया जाना था. स्नेह सम्मेलन में डिप्टी सीएम विजय शर्मा के आने की बात कही जा रही थी. विजय शर्मा के बिजी शेड्यूल होने के चलते वो कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. एबीवीपी छात्र संगठन का कहना था कि महाविद्यालय के प्राचार्य ने कम भीड़ का हवाला देकर उनको नहीं बुलाया. एनएसयूआई से जुड़े छात्रों की शिकायत थी कि स्थानीय विधायक देवेंद्र यादव को नहीं बुलाया गया. नगर निगम के महापौर नीरज पॉल को भी आमंत्रित नहीं किया गया. एनएसयूआई ने कहा कि राजनीतिक भेदभाव के चलते उनके नेताओं को नहीं बुलाया गया |

वहीं कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य विनय शर्मा ने कहा कि दुर्ग महापौर के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में विजय शर्मा जी कि उपस्थिति आवश्यक थी, इसलिए वे स्नेह सम्मेलन में शामिल नहीं हो सके | भिलाई महापौर से कार्यक्रम में आने का अनुरोध किया था, लेकिन व्यस्त कार्यक्रम के कारण वे उपस्थित नहीं हो पाए | प्राचार्य ने कहा कि ओपी चौधरी इसी महाविद्यालय से पढ़े हैं इसलिए उनको हमलोगों ने बुलाया |

ख़बरें और भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *