पंडरिया: 27 फरवरी 2025 (टीम स्वतंत्र छत्तीसगढ़)
पंडरिया विधानसभा विधायक भावना बोहरा ने गुरुवार को विधानसभा में क्षेत्रीय विकास से जुड़े अहम मुद्दों को उठाया। उन्होंने फूड पार्क की स्थापना, उप अभियंताओं की नियुक्ति, सड़क निर्माण कार्यों और मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना के संबंध में सरकार से जवाब मांगा। पूछा कि क्या ग्राम कुई में फूड पार्क की स्थापना हेतु शासकीय भूमि को वाणिज्य एवं उद्योग विभाग को हस्तांतरित किया गया है? इस पर उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने बताया कि भूमि का आधिपत्य राजस्व विभाग से उद्योग विभाग को सौंपा गया है और आवश्यक संशोधन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। संशोधन पश्चात औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना हेतु प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति लेकर कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
इसके अलावा नगर पालिका पंडरिया, नगर पंचायत पांडातराई एवं इंदौरी में उप अभियंताओं की नियुक्ति के संबंध में विधायक बोहरा ने पूछा कि रिक्त पदों को भरने की क्या योजना है? उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने लिखित जवाब में बताया कि उप अभियंताओं की नियुक्ति प्रक्रियाधीन है और वर्तमान में समीपस्थ निकायों के अभियंताओं को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
इसके बाद सड़क निर्माण कार्यों पर सवाल एवं मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना पर चर्चा की गयी। इतना ही नही, विधायक बोहरा द्वारा उठाए गए इन सवालों से विधानसभा में क्षेत्रीय विकास को लेकर व्यापक चर्चा हुई। अब देखना होगा कि सरकार इन योजनाओं को कब तक अमलीजामा पहनाती है।
बने रहिये www.swatantrachhattisgarh.com पर।