“एक शाम संगीत के नाम ” ने बिखेरे सुर …

रायपुर : 16 फरवरी 2025 (सिटी डेस्क )

आज शाम राजधानी के प्रतिष्ठित मायाराम सुरजन हाल में “एक शाम संगीत के नाम ” का आयोजन किया गया | कार्यक्रम मोहम्मद मीनाज (मज्जू भाई ) के निर्देशन में संपन्न हुवा | कार्यक्रम में मुख्य गायक कलाकार जाहिद पाशा (निर्देशक ) ,बादशाह, शेहजादा खान, इकबाल राईन , जमशेर खान , मोहम्मद अली, नमाज़ी अली एवं मनोहर सिंग ठाकुर ने अपनी अपनी आवाज बिखेरी |कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक गीतों को प्रस्तुत किया गया | उपस्थित संगीत प्रेमियों ने एक से बढ़कर एक गीतों का आनंद लिया | ख़ास बात यह रही सभी गीत सोलो प्रस्तुत किये गए |

प्रस्तुत गीतों में : अब क्या मिसाल , छू लेने दो नाजुक होंठों को, दिल की आवाज, दिन ढल जाए, तेरी आँखों , कहना है , गम उठाने के लिए, रंग और नूर की बारात, शिर्डी वाले साई बाबा, क्यूँ चलती है पवन, बदन पे सितारे लपेटे हुवे, दिल के झरोखे से, तेरा गम अगर न होता , एक लडकी को देखा, दिलबर मेरे, मेरा चाँद मुझे, जब मोहब्बत जवान होती है , जहाँ डाल डाल पर सोने की, साज हो तुम आवाज हूँ मै, तू कहाँ ये बता, लाइ वी न गयी, आज की रात मेरे , ये लाल रंग कब मुझे जैसे गीतों की प्रस्तुति दी गयी | कार्यक्रम सफल रहा |

Join whatsapp Group: https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *