रायपुर: 16 फरवरी 2025 ( सिटी डेस्क)
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025 के परिणाम घोषणा के बाद वर्तमान नव निर्वाचित महापौर मीनल चौबे ने शहर की जनता को अपनी जीत के लिए धन्यवाद दिया। और कहा कि अपने कार्यकल की शुरूवात पूर्व महापौर एजाज ढेबर के कार्यकल के फाइलो पर कार्यवाही से करेंगी।
बता दें कि एक पत्रकार वार्ता में स्पष्ट शब्दों में कहा कि पूर्व महापौर के कार्यकाल में बहुत सी अनियमितताएं पायी जा रही थी। जिनको नज़रअंदाज़ करते हुवे अपना कार्यकाल पूरा किया। और कहा कि निगम के टेंडर में बहुत सी कमियों को उजागर करना उनकी पहली कार्यवाही रहेगी। साथ ही कौन से कार्य किस मद में की गई,इसकी भी जांच की जाएगी। इस हेतु पूर्व महापौर के कार्यकाल की फाइलों को फिर से खोलेंगी और उन पर नियमानुसार कारवाही करेंगी।
Join whatsapp Group: https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG