CGPSC-2023 मेंस परीक्षा के नतीजे घोषित,इंटरव्यू के लिए चुने गए 703 अभ्यर्थी, एक दिन पहले होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन…

रायपुर : 30 सितम्बर 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने जून 2023 में आयोजित राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इसमें 703 अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के लिए हुआ है। 242 पदों के लिए आयोजित मुख्य परीक्षा में 3597 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थियों को विज्ञापित पदों की अग्र-मान्यता आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक का प्रयोग कर ऑनलाइन दर्ज करना होगा।

जून में हुई थी परीक्षा

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 के परीक्षा परिणाम के आधार पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने कुल 3597 अभ्यर्थियों का मुख्य परीक्षा के लिए चुना गया था। पीएससी की लिखित परीक्षा 24, 25, 26 और 27 जून 2024 को आयोजित की गई थी।

242 पदों पर होगी भर्ती

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने 17 विभिन्न सेवाओं के 242 पदों पर भर्ती के लिए पिछले साल विज्ञापन जारी किया था। इसके तहत प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी 2024 को आयोजित की गई। जिसमें 1 लाख 58 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया।

इंटरव्यू से एक दिन पहले होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों का इंटरव्यू से एक दिन पहले डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। इसके लिए उन्हें अपने मूल दस्तावेजों के साथ आयोग में उपस्थित होना होगा। जो अभ्यर्थी एक दिन पहले डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नहीं कराएंगे, वो इंटरव्यू में शामिल नहीं हो सकेंगे।

ख़बरें और भी, हमारे ख़बरों से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें |

https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *