कोरबा में हाथियों के आराम फरमाने का फोटो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, बीट गार्ड ने ड्रोन कैमरे में किया कैद…

कोरबा :25 सितम्बर 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )

कोरबा के कटघोरा वन मंडल के लेमरू जंगल में हाथियों का झुंड काफी लंबे समय से डेरा डाले हुए हैं, जो जंगल में आसपास विचरण करने के बाद एक जगह एकत्रित होते हैं और आराम फरमाते हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

यह फोटो और वीडियो को केदई रेंज के बीट गार्ड अशोक श्रीवास ने चोटिया बीट में अपने ड्रोन कैमरा में कैद किया है। इसके बाद अब वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

लंबे से विचरण कर रहा हाथियों का दल

स्थानीय लोगों की माने तो इस इलाके में काफी लंबे समय से हाथियों का दल विचरण कर रहा है और इस जंगल से वह जाने का नाम नहीं ले रहे हैं। आसपास लगे कुछ फसलों को जरूर बर्बाद कर रहे हैं। वहीं ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर है, लेकिन अब तक इस इलाके में हाथियों ने किसी तरह का उत्पात नहीं मचाया है।

4 सालों से 48 हाथी जमे हुए

कोरबा कटघोरा वन मंडल में 7 वन परिक्षेत्र आते हैं, जिसमें 4 वन परिक्षेत्र केंदई , पसान ,ऐतमा नगर और जटगा में 4 सालों से 48 हाथी लगातार जमे हुए हैं।

वन विभाग लगातार हाथी प्रभावित आसपास क्षेत्र में मुनादी करा रही है, ताकि ग्रामीण जंगल की ओर न जाए। ऐसे में हाथी उग्र हो जाते हैं, जनहानि होने की संभावना बनी रहती है। वनकर्मी लगातार हाथियों पर नजर रखे हुए हैं।

ख़बरें और भी, हमारे ख़बरों से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें |

https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG