रायगढ़ में बारिश से लोगों ने ली राहत की सांस,रात में भी होती रही हल्की बूंदाबांदी, आज भी बरस सकते हैं बादल…

रायगढ़ :25 सितम्बर 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में आज बारिश की संभावना है। मंगलवार की शाम अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। हल्की गरज-चमक के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने से गर्मी और उमस ने लोगों की बेचैनी बढ़ा दी थी।

वहीं मंगलवार दोपहर की बात करें तो तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम में आए बदलाव के बाद ठंडक ने दस्तक दे दी। रात में भी हल्की ठंड महसूस की गई। आसमान में बादल भी छाए रहे।

लैलूंगा क्षेत्र में दोपहर से बारिश

पिछले कुछ दिनों से जिले में खंड वर्षा भी देखी जा रही है। मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे से लैलूंगा क्षेत्र में तकरीबन एक घंटे तक अच्छी बारिश हुई। दोपहर में रायगढ़ शहर में तेज धूप निकला हुआ था। बात अगर जिलेभर की करें तो ऊपरी क्षेत्र लैलूंगा, धरमजयगढ़, छाल, कापू की ओर लगातार रुक रुककर अच्छी बारिश हो रही है।

जिले में 1006 मिमी औसत वर्षा दर्ज

भू अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक साल रायगढ़ जिले में 24 सितंबर तक की स्थिति में 1006.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में जिले में 8.7 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है। जिले के रायगढ़ तहसील में 1239.2 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है।

इसके साथ ही पुसौर में 1065.5, खरसिया में 970.3, घरघोड़ा में 1061.6, तमनार में 906.4, लैलूंगा में 904.4, मुकडेगा में 941.7, धरमजयगढ़ में 917.9 छाल में 998.8 और कापू में 1055 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है।

ख़बरें और भी, हमारे ख़बरों से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें |

https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG