रायगढ़ में आज 7 घंटे रहेगी बिजली गुल,16 सब-स्टेशनों में 9 बजे से शाम 4 बजे बिजली आपूर्ति ठप, विभाग ने जारी की लिस्ट…

रायगढ़ :19 सितम्बर 2024(स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शनिवार को 7 घंटे बिजली सेवा ठप रहेगी। बिजली विभाग ने प्रभावित क्षेत्रों की सूची भी जारी कर दी है। बताया जा रहा है कि 132-33 केवी सबस्टेशन का निर्माण और सुधार कार्य होना है, जिसके चलते 16 सबस्टेशनों में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

बिजली व्यवस्था चरमराने से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। पिछले कुछ समय से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के फीडरों में कई तरह की दिक्कतें देखने को मिल रही थीं। इसके चलते कई बार बिजली गुल होने की भी समस्याएं आ रही थी। ऐसे में अब इनमें सुधार कार्य किया जाना है।

हल्की बारिश में भी घंटों बिजली गुल

बारिश से पहले बिजली विभाग ने मेंटेनेंस का काम करते हुए कई घंटों तक बिजली काट दी थी, लेकिन इसके बावजूद बिजली की समस्या का समाधान नहीं हो सका। बताया जा रहा है कि शहर में कई ऐसे इलाके हैं, जहां हल्की बारिश और हवा चलने के बाद घंटों बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो जाती है। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में भी बिजली व्यवस्था का बुरा हाल है।

132-33 केवी सबस्टेशन में होगा काम

कार्यपालक अभियंता रामकुमार राव ने बताया कि 132-33 केवी सबस्टेशन के निर्माण और मरम्मत कार्य के कारण 7 घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। देखा जा रहा है कि 220 केवी फीडर में दिक्कत आ रही है। लाइन हीटिंग के कारण कट रही है। इसके लिए मरम्मत कार्य कराया जाएगा।

शनिवार को यहां ठप रहेगी बिजली सेवा

उपकेंद्र छातामुड़ा – अटल चौक, रॉयल ग्रीन कॉलोनी, अपेक्स हॉस्पिटल, छातामुड़ा सहदेवपाली, गढ़ उमरिया, केआईटी, कबीर चौक, फतहमुड़ा, पार्क सिटी और संबंधित क्षेत्र में बिजली सेवाएं ठप रहेगी।

वहीं उपकेंद्र ट्रांसपोर्ट नगर-सावित्री नगर, बेनीकुज, क्रिस्टल ग्रीन कॉलोनी, सोनुमुड़ा, ट्रांसपोर्ट नगर, संगीततराई, अमलीभौना, कालिंदी कुंज, वावा धाम, कोसमनारा, कलमी, सरायपाली, बरमुदा कोसमपाली, चमड़ा गोदाम, शिला पेट्रोल पंप और संबंधित क्षेत्र में बिजली सेवा बंद रहेगी।

इन इलाकों में नहीं रहेगी आज बिजली

  • उपकेन्द्र मिठ्ठूमुड़ा- कालिंदी कुंज, मुठ्ठूमुड़ा, राजीव गांधी नगर, गोगा मंदीर, मौदहापारा, दुर्गा चौक औऱ उपकेन्द्र से संबधित क्षेत्र।
  • उपकेन्द्र लोईंग- पंडरीपानी, जुर्डा, लोईंग, महापल्ली, बेलरिया, कोतरलिया, बनोरा और उपकेन्द्र से संबंधित क्षेत्र।
  • उपकेन्द्र कुकुर्दा- जामगां, कोलाईबहाल, कुकुर्दा, छुहीपाली, मनुआपाली, साल्हेओना और उपकेन्द्र से संबंधित क्षेत्र।
  • उपकेन्द्र सम्बलपुरी- रेगड़ा, बंगुरसिया, जुनवानी, छिरवानी, चक्रधरपुर, धुमाबहाल, चुनचुना, संबलपुरी और उपकेन्द्र से संबंधित क्षेत्र।
  • उपकेन्द्र उर्दना- कलगामुड़ा, भेलवाटिकरा, दनौट, बरलिया, उर्दना, पुलिस लाइन, सांई कालोनी और उपकेन्द्र से संबधित क्षेत्र।
  • उपकेन्द्र किरोड़ीमल नगर- किरोड़मल नगर शहर, चिराईपानी, परसदा, ESIC हाॅस्पिटल, उच्चभिट्टी, परसदा और उपकेन्द्र से संबधित क्षेत्र।
  • उपकेन्द्र सिंघनपुर- बिलासपुर, भुपदेवपुर, कुसवाबहरी, केराझर, नहरपाली, बिंजकोट, गिंडोला, दर्रामडा, सिंघनपुर और उपकेन्द्र से संबंधित क्षेत्र।
  • उपकेन्द्र पटेलपाली रायगढ़ संभाग दो- एनटीपीसी फीडर से संबधित उपकेन्द्र पटेलपाली और आसपास के समस्त ग्राम और संबधित क्षेत्र।
  • उपकेन्द्र झलमला संभाग दो- झलमला, नेतनागर, मिडमिडा, गुड़गहन, संबंधित क्षेत्र।
  • उपकेन्द्र लारा संभाग दो- छोटे हल्दी, छिछोरउमरिया, कोड़पाली, त्रिभौना, टिनमिनी, गोतमा क्षेत्र।
  • उपकेन्द्र कोड़ातराई संभाग दो- कोड़तराई, तडोला, लोहरसिंग, जोगी तराई, सारसमाल क्षेत्र।
  • उपकेन्द्र नंदेली संभाग दो- नंदेली, जुनवानी क्षेत्र।
  • उपकेन्द्र लोढ़ाझर संभाग दो- लोढ़ाझर, डुमरपाली क्षेत्र।
  • मदनपुर संभाग दो- मदनपुर, बोतल्दा, तुरेकेला, बर्रा, काफरमार क्षेत्र।

ख़बरें और भी ,हमसे जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें|

https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG