500 रुपये में गैस सिलेंडर, CM ने किया ऐलान…

हरियाणा : 08 अगस्त 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़)

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाली तीज पर महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है | सूबे के 46 लाख परिवारों को महीने में एक बार 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिल सकेगा | राज्य सरकार के इस ऐलान से प्रदेश के 1.80 लाख रुपए से कम आय वाले परिवारों को आर्थिक लाभ हो सकेगा | सीएम सैनी ने कहा, “आज मैं ऐलान करता हूं कि हरियाणा में 1,80,000 रुपये तक की आय वाले परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा |

हरियाली तीज के अवसर पर जींद में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान सैनी ने कहा कि इस पहल से 1.80 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले लगभग 46 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा | इसके अलावा, सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री दुग्ध उपहार योजना के तहत, कुपोषण से निपटने के लिए 14 से 18 वर्ष की उम्र की स्कूली लड़कियों को 150 दिनों तक फोर्टिफाइड दूध उपलब्ध कराया जाएगा | उन्होंने कहा कि इस प्रोग्राम से लगभग 2.65 लाख लड़कियों को सहायता मिलने की उम्मीद है |

उन्होंने हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना के तहत स्वरोजगार के लिए लोन अमाउंट को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने का भी ऐलान किया | इसके अलावा, स्वयं सहायता समूहों (SHGs) को दैनिक जरूरतों के लिए प्रदान की जाने वाली रिवॉल्विंग फंड को 20,000 रुपये से बढ़ाकर 30,000 रुपये किया जाएगा | सैनी ने कहा कि इसके साथ ही समूह सखी के लिए मासिक मानदेय 150 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये किया जाएगा |

ख़बरें और भी …हमसे जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक |

https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q