जशपुर प्रेस क्लब के तत्वाधान में आयोजित होली मिलन समारोह कार्यक्रम संपन्न …

आनंद गुप्ता (जशपुरब्यूरो )

जशपुर : पत्रकार हित में बनाए गए जशपुर जिला का प्रथम पंजीकृत संस्था जशपुर प्रेस क्लब के द्वारा रंग पंचमी के अवसर पर होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को श्री नदी के उद्गम स्थल खारीझरिया में किया गया, इस कार्यक्रम में जशपुर कलेक्टर डॉ.रवि मित्तल और पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह शामिल हुवे।कार्यक्रम में अपने शायराना अंदाज में जशपुर पुलिस अधीक्षक ने समां बांध सबका मन मोह लिया।


ज्ञात हो कि जशपुर प्रेस क्लब के तत्वाधान में आयोजित होली मिलन समारोह कार्यक्रम के दौरान जशपुर कलेक्टर डॉ.रवि मित्तल और एसपी शशि मोहन सिंह ने सभी पत्रकारों को रंग गुलाल लगा बधाई और शुभकामनाएं दिया।इस दौरान कलेक्टर डॉ.रवि मित्तल ने पत्रकारों के एकजुटता की सराहना करते हुवे कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि जिले भर से एक साथ सभी पत्रकार यहां एकत्रित हुवे हैं,पत्रकार समाज का आईना होता है जो सभी घटनाओं कार्यक्रम आयोजनों और गतिविधियों को समाज के सामने अपने कलम से पेश करता है,साथ ही शासन प्रशासन के योजनाओं को समाचार के माध्यम से आम जनों तक पहुंचाने का कार्य करता है।पत्रकारों के साथ वह सदैव हर स्थिति में साथ खड़े हैं और पत्रकार हित में उनसे जो भी बन पड़े अपने स्तर से हर संभव सहयोग के लिए सदैव तैयार हैं।


कार्यक्रम के दौरान जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने शायराना अंदाज में दो शायरी पेश किया और सबका दिल जीत लिया।एसपी द्वारा शायराना अंदाज में ‘’तेरी नजरो से छू लू तो दिलवालों की बस्ती में मशहूर हो जाऊ यु तो लोग मुझको सोना चांदी हीरा कहते है तू जो अपना कह दे तो में कोहिनूर हो जाऊ’’ शायरी सुना कर सभी का मन मोह लिया। जशपुर पुलिस अधीक्षक के शायरी पर हंसी ठहाकों के साथ साथ जमकर तालियां भी बजी।श्री सिंह ने अपने उद्बोधन में पत्रकारों के साथ मित्रतापूर्ण संबंध स्थापित कर समाज से अपराध और बुराई दूर करने कदम से कदम मिला साथ चलने का बात कहा।


इस दौरान जशपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष विकास पांडे,विनोद शर्मा, विजय त्रिपाठी,रविन्द्र थवाईत ,राजेश पांडे, प्रशांत सहाय ,दीपक सिंह,योगेश थवाईत ,टंकेश्वर यादव,सागर जोशी,संतोष चौधरी,नवीन ओझा,नीरज गुप्ता,श्याम चौहान,परेश दास,निरंजन मोहंती,सोनू जयसवाल,कुंदन सिंह,अभिषेक शुक्ला,राकेश गुप्ता,एजाज खान,जितेन्द्र सोनी,मिथलेश गुप्ता,नवीन शर्मा,मुकेश नायक,कमलेश अम्ब्स्थ ,आनन्द गुप्ता, रूद्रदामन पाठक,गौरव सिन्हा,मयंक शर्मा,नारायण साहू,गोल्डी साहू, घनश्याम अग्रवाल,शिव यादव,गणेश साहू सहित भारी संख्या में पत्रकारगण मौजूद रहे।

ख़बरें और भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *