स्वतंत्र छत्तीसगढ़ :
बेमेतरा :
जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल ने बैठक उपरांत मतदाता जागरूकता हेतु 28 मार्च 2024 को होने वाले कार्यक्रम हेतु मंडी प्रांगण बेमेतरा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंडी बेमेतरा जिला स्तरीय कार्यक्रम हेतु नोडल अधिकारी मिनट-टु-मिनट कार्यक्रम तैयार करना, कला जत्था, विभिन्न रंगोली, मेहंदी, क्विज, आदि कार्यक्रम हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त करना, फ्लेक्स, टेंट, साउंड सिस्टम, एल.इ.डी., की व्यवस्था करना, मंच संचालन की व्यवस्था, पानी, स्नैक्स की व्यवस्था, ड्रोन कैमरे की व्यवस्था और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान अनवरत विद्युत सप्लाई की व्यवस्था, मंडी कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई की व्यवस्था, मंडी प्रांगण में पार्किंग व्यवस्था, शपथ कार्यक्रम हेतु लिंक तैयार करना एवं पंचायतों एवं नगरीय निकायों से समन्वय का कार्य की रूपरेखा बताया।
ख़बरें और भी…ख़बरों से जुड़े रहने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें |