शिक्षा राज्य सरकार की प्राथमिकता —सचिव, अल्पसंख्यक मामलात विभाग, मदरसों का औचक निरीक्षण…

जयपुर : अल्पसंख्यक मामलात विभाग के सचिव श्री राजन विशाल ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र को प्राथमिकता दे रही है। सरकार की अपेक्षा है कि कॉलेज से लेकर गांव-ढाणी तक आमजन को बेहतरीन शैक्षणिक संस्थान मिले। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्री विशाल ने बुधवार को जयपुर के विभिन्न मदरसों व अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया व सुधार के निर्देश दिये । वे निर्माणाधीन आवासीय विद्यालय चाकसू भी गये जहाँ उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति व गुणवत्ता की जाँच की।

श्री विशाल ने कहा कि मदरसों व अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालयों में चाइल्ड सेन्ट्रिक एप्रोच के साथ काम किया जाए। सभी कार्मिक समय पर आएं। उनका व्यवहार अच्छा हो और अनुशासन के साथ अपने दायित्वों को पूरा करें। शौचालय की नियमित सफाई हो। कक्षायें साफ-सुथरे हों । तकनीकी नवाचारों पर बल देते हुए उन्होंने ऑनलाइन शिक्षण सामग्री, ई- कंटेंट,रिमेडियल क्लासेज़ को अपलोड करने के निर्देश दिये ।

उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद कर उन्हें सहज और सरल महसूस करवाने की कोशिश की साथ ही उनसे शिक्षा, भोजन,अन्य व्यवस्थाओं ,एवं गैर शैक्षिक गतिविधियों की गुणवत्ता को लेकर फीडबैक लिया। इस दौरान निदेशक श्रीमति नलिनी कठौतिया,अति निदेशक श्री अबू सूफियान राज मदरसा बोर्ड सचिव, श्री सैयद मुक्कर्म शाह,सहायक निदेशक श्री सुशील सुशील कुमार समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

ख़बरें और भी… हमारे व्हात्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक कर सकते हैं |

https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *