मतगणना हेतु अफसरों को जारी किया गया ड्यूटी आर्डर …

सारंगढ़ बिलाईगढ़: कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के दौरान मंडी परिसर सारंगढ़ के मतगणना स्थल में आवश्यक व्यवस्था हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपा है।इस आशय का आदेश जारी किया गया है। इसमें कर्मचारी व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, परिणाम सेट की तैयारी, संकलन, सामग्री व्यवस्था, संचार व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, पेयजल एवं साफ सफाई, साउंड सिस्टम, वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी, स्वल्पाहार एवं भोजन व्यवस्था, टेंट एवं बैठक व्यवस्था,लेबर कार्य व्यवस्था, समाचार प्रसारण, कंप्यूटर स्कैनर प्रिंटर फोटोकॉपी मशीन इत्यादि की व्यवस्था, उदघोषक, डाक संबंधी, पहचान पत्र तैयार करना, अग्निशमन और चिकित्सा सुविधा आदि बुनियादी आवश्यक व्यवस्था शामिल है।

सीईओ रीना बाबा साहेब कंगाले ने 27 नवम्बर 2023 तक मांगा रिपोर्ट:

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने 21 नवम्बर को सारंगढ़ और बिलाईगढ़ विधानसभा के स्ट्रांग रूम और मतगणना व्यवस्था के प्रभावी निरीक्षण के लिए राकेश ध्रुव डिप्टी कलेक्टर और शिवेंद्र सिन्हा नायब तहसीलदार को नामांकित अधिकारी नियुक्त किया है और इन अधिकारियो से 27 नवम्बर 2023 तक रिपोर्ट मांगा है।

नामांकित अधिकारियो ने 24 नवम्बर को सुबह मंडी परिसर सारंगढ़ के स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना व्यवस्था का प्रभावी निरीक्षण किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज, रिटर्निग अधिकारी मोनिका वर्मा, डॉ स्निग्धा तिवारी उपस्थित थे। इस निरीक्षण के संबंध में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों को उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज ने 23 नवम्बर 2023 को पत्र के माध्यम से सूचित किया था।

ख़बरें और भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *