
मुझसे नहीं हो रहा मैं जा रहा हूं कहकर युवक हुआ लापता,बालोद में डैम किनारे मिली बाइक और चप्पल, डैम में सर्च ऑपरेशन जारी…
स्वतंत्र छत्तीसगढ़ : बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद में 24 साल का युवक अब मुझसे नहीं हो रहा, मैं जा रहा हूं कहकर लापता हो गया है। परिजनों को आशंका है कि बेटे ने बोइरडीह डैम में कूदकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस और गोतखोरों की टीम डैम में खोजबीन कर रही है। पूरा मामला…