स्वतंत्र छत्तीसगढ़ : www.swatantrachhattisgarh.com
रायपुर : आज राजीव भवन में मीडिया से चर्चा के दौरान कुमारी सैलजा ने कहा कि महिलाओं को सावधान रहने की जरुरत है | कुमारी सैलजा ने बीजेपी पर महतारी वंदन योजना के जरिये महिलाओं की निजी जानकारी सार्वजनिक करने का आरोप लगाया है | उन्होंने कहा कि बीजेपी भाड़े पर लोगों से फार्म जमा करवा रही है , लेकिन वो कूड़ेदान में मिले हैं | बीजेपी महिलाओं को धोके में रख रही है | महिलाओं का मोबाइल नंबर और नाम फार्म में भरवा रहें हैं और कूड़े में फेक रहें है |
कुमारी शैलजा ने कहा कि कोई लफंगा या बदमाश किस्म का व्यक्ति उनके मोबाइल पर फोन कर तंग करेगा तो इसकी जिम्मेदारी बीजेपी लेगी ? यह निंदनीय है | भाजपा के नेता और उनके कार्यकर्ता के बहकावे में आकर अपनी निजी जानकारी उन्हें न दें | बीजेपी का यह फार्म अवैधानिक है | इसकी जानकारी सुरक्षित नहीं है | महिलाओं की निजी जानकारी भी सुरक्षित नहीं है |
ख़बरें और भी …