क्रेडाई प्रॉपर्टी एक्सपो -2023 का आयोजन 25 से 27 अगस्त , मिलेगा प्रॉपर्टी लेने का बेस्ट ऑफर …

रायपुर : 11 अगस्त 2023

इंडोर स्टेडियम में 40 डेवलपर्स लगभग 200 प्रोजेक्ट के साथ होंगे शामिल . स्पॉट बुकिंग पर मिलेंगे ढेरों ऑफर्स .

रायपुर : आज शहर के तेलीबांधा स्थित होटल किंग्सवे में क्रेडाई छत्तीसगढ़ ने एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया | जिसमे अध्यक्ष संजय रहेजा ने बताया कि छत्तीसगढ़ क्रेडाई इस बार फिर ” आ गया मौका प्रॉपर्टी लेने का “ प्रॉपर्टी एक्सपो – 2023 का आयोजन इस माह में दिनांक 25, 26, 27 को राजधानी के बुधापरा स्थित इंडोर स्टेडियम में करने जा रहा है | जहाँ पर एक ही छत के नीचे 40 डेवलपर्स लगभग 200 प्रोजेक्ट के साथ रूबरू होंगे | ऐसा सुनहरा अवसर एक बार फिर प्रॉपर्टी बायर्स को मिलने वाला है |

क्रेडाई प्रॉपर्टी एक्सपो -2023 का आयोजन के पूर्व पत्रकार वार्ता

आयोजन को लेकर इस पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुवे क्रेडाई छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष संजय रहेजा, प्रोग्राम चेयरमेन रिभुराज अग्रवाल , को-चेयरमेन संतोष लोहाणा एवं सचिव पंकज लाहोटी ने बताया कि प्रॉपर्टी बायर्स से पिछले एक्सपो के मिले शानदार प्रतिसाद और अभी प्रॉपर्टी को लेने का सबसे सुनहरा अवसर को देखते हुवे इस माह तीन – दिवसीय आयोजन 25 से लेकर 27 अगस्त 2023 तक कुछ और नए प्रोजेक्ट के साथ इंडोर स्टेडियम मे करने जा रहें हैं | इस प्रोजेक्ट में जैसा बजट आपका होगा ,बजट के अनुकूल ही प्रोजेक्ट मिलेंगे |

इन्होने यह भी बताया कि इस बार के होने वाले आयोजन का मुख्य उद्देश्य उल्लिखित करते हुवे बताया कि निर्माण के लिए आवश्यक सारी सामाग्री की कीमतों में लगातार वृद्धि को देखते हुवे प्रॉपर्टी की कीमत बढ़ जाए ,यह स्वाभाविक है इसलिए प्रॉपर्टी बायर्स को सभी पहलुओ के बारे में समझाना चाहते हैं | इस लिए इस एस प्रॉपर्टी एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है |

आपको बता दें कि इस आयोजन के तीनो दिन आन स्पॉट बुकिंग पर ढेरों उपहार भी दिए जायेंगे साथ ही तीनो दिन ड्रा भी निकाले जायेंगे | आख़री दिन के ड्रा में टू -व्हीलर, एसी ,वाशिंग मशीन ,होम एप्लायंसेस एवं अन्य उपहार दिया जाएगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *