दिल्ली एयरपोर्ट पर लगाई गई स्वच्छता वेंडिंग मशीनें…

नयी दिल्ली : 08 अगस्त 2023

नई दिल्ली. एयरपोर्ट के रास्ते सफर करने वाली महिलाओं का सफर अब और ज्यादा आरामदायक एवं स्वच्छता के साथ हो सकेगा | इसके लिए पहली बार दिल्ली एयरपोर्ट पर 12 बहु-उत्पाद स्वच्छता वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं | इसमें सेनेटरी उत्पाद उपलब्ध रहेंगे |

इसके लिए जी.एम.आर. की सहायक कंपनी एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने भारत की प्रमुख फेमटेक कंपनी सिरोना के साथ साझेदारी की है | डायल के अनुसार, पहले चरण में आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 स्थित महिला शौचालयों के बाहर यह स्वच्छता वेंडिंग मशीन लगाई गईं हैं | जल्द ही टर्मिनल-1 और तीन स्थित महिला शौचालयों के बाहर भी इस तरह की वेंडिंग मशीनें लगाई जाएंगी | यह मशीनें स्वच्छता आवश्यकताओं को पूरा करती हैं | इन मशीनों के लगने से महिला यात्रियों के लिए स्वच्छता आवश्यक उत्पाद लेना आसान हो जाएगा |