आंधी तूफान के साथ तेज बारिश , मौसम हुवा खुशनुमा ….

आनंद गुप्ता : 19 जून 2023

तेज बारिश आंधी तूफान के साथ जशपुर में मानसून ने दी दस्तक, तेज हवा से गौरव पथ के रास्ते पर कई जगह पेड़ और बिजली के तार सड़क पर गिर गए |

जशपुर: 19 जून 2023 आज दोपहर में चिलचिलाती गर्मी में ठंडक आया | एकाएक बादल काले हो गए और हवा तेज बहने लगी | आसमान में बिजली चमक के साथ बादल गर्जन करने लगे | और देखते ही देखते झमाझम बारिश के साथ पूरा जशपुर तरबतर हो गया।


झमाझम बारिश के साथ तेज हवा से जशपुर शहर के कई इलाकों में कई सारे पेड़ सड़क में गिरे पड़े | वही कुछ देर के लिए आवागमन ठप हो गया था | कहीं बिजली के खंभे टावर धराशाई हो गए तो कहीं सड़क में लगे डिवाइडर हवा में उड़ रहे थे | झमाझम बारिश के आने से लोगों ने चिलचिलाती गर्मी से अब राहत की सांस ली है |

अहम बात यह है कि बारिश, आंधी, तूफान के बाद भी कहीं जनहानि नहीं हुई है | बिजली व्यवस्था फिलहाल जशपुर की चरमरा गई है | चारों तरफ जशपुर में अंधेरा छाया है | बिजली विभाग के द्वारा जल्द बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की कवायद शुरू हो चुकी है , लोग पहली बारिश के बाद मौसम का आनंद ले रहे हैं |