प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया ,सेंगोल के आगे दंडवत हुवे ,बोले यह राष्ट्र को समृद्धि और सामर्थ्य प्रदान करेगा |

नयी दिल्ली : 28 मई 2023

देश के नये संसद भवन के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज का दिन हम सभी देशवासियों के लिए अविस्मरणीय है | संसद का नया भवन हम सभी को गर्व और उम्मीदों से भर देवे वाला है | मुझे पूर्ण विश्वाश है कि यह दिव्य और भव्य इमारत जन-जन के सशक्तिकरण के साथ राष्ट्र की समृद्धि और सामर्थ्य को नयी गति और शक्ति प्रदान करेगी |

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन किया | और एतिहासिक राजदंड सेंगोल को लोकसभा अध्यक्ष के आसन के समीप स्थापित किया | इस दौरान पी एम मोदी द्वार क्रमांक -1 ,से संसद भवन परिसर में प्रवेश किया | लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उनका स्वागत किया | इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ओम बिरला ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की | प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए कर्णाटक के श्रृंगेरी मठ के पुजारियों द्वारा वैदिक मन्त्रोंचारण के बीच ” गणपति होमम ” का अनुष्ठान किया |