हिंदी में पहले दिन ही ठंडी पड़ी ‘रियल’ केरल स्टोरी, तेलुगू में मिला ऑरिजिनल फिल्मों से बेहतर ओपनिंग कलेक्शन …

राखी श्रीवास्तव : विशाखापत्तनम

मलयालम सिनेमा के लिए सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी ‘2018’ शुक्रवार को हिंदी समेत 4 भाषाओं में डबिंग के साथ रिलीज हुई | वर्ल्डवाइड 150 करोड़ रुपये कमा चुकी फिल्म को हिंदी में बिना किसी खास प्रमोशनल कैम्पेन के रिलीज किया गया | तेलुगू में तो फिल्म को अच्छी शुरुआत मिली है, लेकिन हिंदी में ‘2018’ की ओपनिंग ठंडी ही रही |

तेलुगू में मिली शानदार शुरुआत
शुक्रवार को ‘2018’ डबिंग के साथ 4 भाषाओं में रिलीज हुई, इनमें से सबसे सॉलिड रिस्पॉन्स तेलुगू से मिलता नजर आ रहा है. कई रिपोर्ट्स बताती हैं कि फिल्म के तेलुगू वर्जन ने पहले दिन 1 करोड़ रुपये से ज्यादा ओपनिंग कलेक्शन किया है. ऑरिजिनल मलयालम वर्जन में ‘2018’ ने पहले दिन 1.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. यानी तेलुगू वर्जन से फिल्म की कमाई, मलयालम वर्जन से बहुत पीछे नहीं है |

‘2018’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 150 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है | अगर तेलुगू वर्जन में भी फिल्म रफ्तार पकड़ लेती है तो इसके लिए 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी बहुत दूर नहीं रह जाएगा | तेलुगू इंडस्ट्री में पिछले कुछ समय से बड़ी हिट्स नहीं आ रहीं. नानी की ‘दसरा’ ने भी उम्मीद के मुताबिक शानदार कमाई नहीं की थी | ‘विरूपाक्ष’ पिछले कुछ महीनों में एकमात्र प्रॉपर हिट रही है. ऐसे में डबिंग फिल्मों की तेलुगू में अच्छी कमाई हो रही है | ‘2018’ टेक्निकली और इमोशनली एक सॉलिड फिल्म बताई जा रही है | ऐसे में तेलुगू से ये अच्छी कमाई कर सकती है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *