स्मृति ईरानी ने लाइन में लगकर खुलवाया महिला सम्मान बच्ग्त खाता, बजट में हुआ था ऐलान, गिनायी खूबियां…

राखी श्रीवास्तव

नयी दिल्ली : 27 अप्रैल 2023 महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना के लिए किसी भी डाकघर में आसानी से खाता खुलवाया जा सकता है. इस स्कीम में दो साल में दो लाख रुपये अधिकतम जमा के साथ आंशिक निकासी की भी सुविधा उपलब्ध है | इस बचत खाते में 7.5% की दर से त्रैमासिक चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है | सरकार ने महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए महिला सम्मान बचत पत्र 2023 के नाम से डाकघर द्वारा संचालित नई सेविंग स्कीम की शुरुआत एक अप्रैल 2023 से की है | इस स्कीम का ऐलान निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान किया था | इस योजना में इन्वेस्टमेंट निर्धारित समय तक ही किया जा सकता हैं | देश की महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने नई दिल्ली में संसद मार्ग स्थित मुख्य डाकघर में पहुंचकर अपना महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र खाता खुलवाया |